Type Here to Get Search Results !

Youtube ला रहा है अब नया फीचर। आपको भी आएगा पसंद

 👉👉👉यूट्यूब की मूल कंपनी Google अब एक नया
फीचर लाई है,जिससे यूट्यूब क्रिएटर्स का समय तो बचेगा ही
साथ ही वह वीडियो को भी जल्दी से अपलोड कर सकेंगे।
गूगल ने यूट्यूब के इस नए फीचर की जानकारी अपने सपोर्ट
पेज के जरिये दी.


👉👉👉👉इसके साथ ही यूट्यूब पर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए भी कंपनी ने एक नया फीचर पेश किया है, जो यूजर्स के ऐसे कमेंट को हटा देगा.



क्या है ये नया फीचर यूट्यूब अपने नए फीचर से क्रिएटर्स को
किसी वीडियो को अपलोड होने से पहले ही उसको फुल
क्वालिटी के साथ अपलोड होने में लगने वाले समय की
जानकारी देगा। कंपनी के अनुसार यह नया फीचर उन
क्रिएटर्स को सहायता प्रदान करेगा जो नियमित रूप से अपने
यूट्यूब चैनल पर कई वीडियो अपलोड करते रहते हैं। यह
फीचर सभी प्रकार की क्वालिटी के साथ काम करेगा जिनमें
स्टैंडर्ड डेफिनिशन, हाई डेफिनिशन और 4K शामिल हैं।




हालांकि यूट्यूब ने साफ किया है कि 4K या HD रिज़ॉल्यूशन
के हाई क्वालिटी वाले वीडियो को अपलोड होने में अधिक
समय लगेगा। यह नया फीचर फिलहाल कुछ यूजर्स के लिए
तो उपलब्ध हो चुका है। कंपनी यह नया फीचर सभी यूजर्स
के लिए जल्द उपलब्ध करेगी।


अभी तक यूट्यूब पर क्रिएटर्स को वीडियो अपलोड करने के
लिए 2 चरणों से गुजरना पड़ता था। पहले चरण में वीडियो
अपलोड करने में लगने वाला समय दिखता है और दूसरे
चरण में उस हाई क्वालिटी वीडियो को प्रोसेसिंग करने का
समय दिखता है। लेकिन अब मिलने वाले इस नए फीचर से
यूजर्स वीडियो को तेजी से अपलोड कर सकेंगे।
 इसके अलावा क्रिएटर्स को नए वीडियो प्रोसेस फीचर से किसी वीडियो को शेड्यूल करने और अपलोड होने में लगने वाले समय को ट्रैक रखने में भी सुविधा मिलेगी।

कमेंट सेक्शन में अपशब्दों वाले यूजर्स अब होंगे ब्लॉक
YouTube पर अक्सर क्रिएटर्स को उनके किसी वीडियो के
लिए ट्रोल भी किया जाता है। यह ट्रोलिंग कमेंट सेक्शन के
जरिये की जाती है। इसी कारण अक्सर किसी youtuber के
पोस्ट में कमेन्ट के रूप में अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल
किया जाता है। इन्हीं को देखते हुए यूट्यूब ने एक बड़ा कदम
उठाया है। यूट्यूब ने 'Comment removal warnings'
के नाम से एक ऐसा फीचर जारी किया है जो अपशब्दों वाले
कमेंट्स को खोजकर उसे अपने स्थान से हटा देगा। यह
फीचर यूट्यूब के कमेंट सेक्शन में अपमानजनक शब्दों को
खोजेगा और फिर उन्हें यहां से हटा देगा। इसके साथ ही यह
उन यूजर्स को चेतावनी भी जारी कर देगा जो यूट्यूब
बनाये गए दिशा निदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं ।

Apnarudra.     
                    Rudra info tech 

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.